जमशेदपुर के नए सिटी SP के रूप में कुमार शुभाशिष की नियुक्ति हो चुकी है, जो शहर से पहले से परिचित हैं। उनका यह जुड़ाव जमशेदपुर के साथ तब से है जब उन्होंने टेल्को स्थित Little Flower School में अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। कुमार शुभाशिष ने दसवीं तक की पढ़ाई इसी स्कूल से की, जहां उनके पिता अरुण कुमार मिश्रा चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर थे और परिवार बिष्टुपुर के बागमती रोड स्थित क्वार्टर में रहता था। बाद में उनके पिता का स्थानांतरण होने के बाद पूरा परिवार रांची शिफ्ट हो गया।
शुभाशिष ने वर्ष 2011 में Little Flower School से मैट्रिक की परीक्षा पास की और आगे की पढ़ाई के लिए आईआईटी खड़गपुर का रुख किया। वहां से विज्ञान और कंप्यूटर में शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने 2020 में आईपीएस की परीक्षा पास की। उनकी ट्रेनिंग हजारीबाग में हुई, जहां वह बाद में एसडीपीओ के पद पर भी तैनात रहे।
मंगलवार को झारखंड सरकार ने उन्हें जमशेदपुर का नया सिटी SP नियुक्त किया है, जिसमें उनके साथ सात और आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग भी की गई है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI