रांची के प्रभात तारा मैदान में कृषि विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में Hemant Soren ने 1,76,977 किसानों का 400.66 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ किया। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, और कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राज्य में डेयरी विकास को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह ऋण माफी किसानों के सम्मान का महा जुटान है। उन्होंने कहा कि किसानों का असली बैंक उनका खेत और एटीएम उनका खलिहान होता है, और इसी से उनका जीवन-यापन चलता है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI