JBKSS ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, कार्यक्रम पर रोक न लगने पर विरोध की चेतावनी
जमशेदपुर में 22 सितंबर को आयोजित बिहार-यूपी स्वाभिमान एकता यात्रा सह महाजुटान कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग जोर पकड़ रही है। जयराम महतो की पार्टी JBKSS और JLKM ने इस कार्यक्रम को आदिवासी-मूलवासी समुदाय के आत्मसम्मान पर हमला बताते हुए विरोध जताया है।
गुरुवार को जेबीकेएसएस ने उपायुक्त और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप की उपस्थिति को लेकर चिंता जताई गई। पार्टी का कहना है कि बाहरी तत्वों के ऐसे कार्यक्रम यहां की सांस्कृतिक और सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
जेबीकेएसएस के कोल्हान अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर रोक नहीं लगाई, तो पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे।
इस बीच, कार्यक्रम के आयोजक सागर तिवारी ने इस विरोध को राजनीतिक चाल बताते हुए कहा कि यात्रा हर हाल में आयोजित की जाएगी।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI