Rakamines : जादूगोड़ा के पास एक मासूम बच्ची की जिंदगी ने तब दम तोड़ दिया जब वह स्कूल से सरकार द्वारा दी गयी Cycle लेकर लौट रही थी। दक्षिणी जादूगोड़ा के ईंचड़ा गांव की 14 वर्षीय वर्षा मंडल, जो आठवीं कक्षा की छात्रा थी, को 25 किलोमीटर दूर मुसाबनी ब्लॉक से साइकिल लेने के लिए बुलाया गया था। अपने सपनों की साइकिल लेकर लौटते वक्त एक भारी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
गरीब परिवार की यह बच्ची Cycle के सहारे अपने भविष्य के सपने देख रही थी, लेकिन किस्मत ने एक क्रूर मोड़ लिया। माता-पिता को उनकी बेटी अब कभी वापस नहीं मिल सकती। इस हादसे ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है। साइकिल देने की प्रक्रिया में इतनी दूर बुलाना ही क्यों? सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस मासूम की जान बच सकती थी ? घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है, और लोगों का गुस्सा इस बात पर है कि ऐसी घटनाएं कब रुकेंगी ?
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI