Deepajyoti के 'Param Mitra' मोदी : प्रधानमंत्री निवास में दीपज्योति का आगमन, जानिए कौन है ये खास सदस्य...

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास, लोक कल्याण मार्ग में एक खास और शुभ घटना घटी। उनके निवास स्थान पर एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया, जिससे प्रधानमंत्री निवास में एक नया सदस्य जुड़ गया। इस नवजात बछड़े को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरे लगाव का प्रदर्शन किया और इसे बहुत ही खास नाम दिया — ‘Deepajyoti’, जो कि प्रकाश का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने नवजात बछड़े के स्वागत में विशेष पूजा का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने बछड़े को देवी के सामने स्थापित कर उसकी विधिवत पूजा की। यह बछड़ा अपने माथे पर एक विशेष चमक लिए हुए था, जिसे देखकर प्रधानमंत्री ने उसे ‘Deepajyoti’ नाम दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर इस खुशी को साझा करते हुए कहा, “गाय सुख और समृद्धि की प्रतीक है।” वीडियो में वह बछड़े के साथ अपने बगीचे में समय बिताते और उसे स्नेह से सहलाते नजर आए। इस नवजात को लेकर मोदी ने गहरा लगाव दिखाया और उसे परिवार का सदस्य माना।

भारत में गायों का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है और प्रधानमंत्री ने अपने इस कदम से संदेश दिया कि प्रकृति और पशु-पक्षियों के प्रति हमें प्रेम और आदरभाव रखना चाहिए।

 

SARANSH NEWS अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें। Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ

SARANSH NEWS

अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।

Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!