नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास, लोक कल्याण मार्ग में एक खास और शुभ घटना घटी। उनके निवास स्थान पर एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया, जिससे प्रधानमंत्री निवास में एक नया सदस्य जुड़ गया। इस नवजात बछड़े को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरे लगाव का प्रदर्शन किया और इसे बहुत ही खास नाम दिया — ‘Deepajyoti’, जो कि प्रकाश का प्रतीक है।
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’।
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने नवजात बछड़े के स्वागत में विशेष पूजा का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने बछड़े को देवी के सामने स्थापित कर उसकी विधिवत पूजा की। यह बछड़ा अपने माथे पर एक विशेष चमक लिए हुए था, जिसे देखकर प्रधानमंत्री ने उसे ‘Deepajyoti’ नाम दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर इस खुशी को साझा करते हुए कहा, “गाय सुख और समृद्धि की प्रतीक है।” वीडियो में वह बछड़े के साथ अपने बगीचे में समय बिताते और उसे स्नेह से सहलाते नजर आए। इस नवजात को लेकर मोदी ने गहरा लगाव दिखाया और उसे परिवार का सदस्य माना।
A new member at 7, Lok Kalyan Marg!
Deepjyoti is truly adorable. pic.twitter.com/vBqPYCbbw4
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
भारत में गायों का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है और प्रधानमंत्री ने अपने इस कदम से संदेश दिया कि प्रकृति और पशु-पक्षियों के प्रति हमें प्रेम और आदरभाव रखना चाहिए।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI