Disco Dandiya Festival :
नवरात्रि महोत्सव सेवा समिति द्वारा रविवार को टेल्को स्थित आमबगान में डिस्को डांडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भक्ति गीतों के साथ-साथ फिल्मी डांडिया गीतों के धुन पर लोग देर रात तक झूमते रहे, जिसमें महिलाओं व युवतियों ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लेकर अपनी भक्ति, शक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कला का परिचय दिया। महिलाओं ने इसकी लंबे समय से तैयारी की हुई थी।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन उड़ीसा राज्य के महामहिम राज्यपाल तथा झारखंड प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माँ दुर्गा की आराधना कर किया गया। महामहिम राज्यपाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती हैं। जब शहर में इतने लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है मानों एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हो। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह तोते एवं महामंत्री श्री आर. के. सिंह, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव श्री अजय सिंह, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह, महानगर इंटक अध्यक्ष श्री राजेश सिंह ‘राजू’ तथा छक्कन चौधरी, बलबीर सिंह, सनी सिंह एवं भोला सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से नवरात्रि महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष ओमकार यादव, उपाध्यक्ष साहिल शर्मा, अरुनिष सिंह, स्वर्ण सिंह बेदी, सचिव – मनीष सिंह, सह सचिव – ओम मिश्रा एवं अक्षत सिंह, कोषाध्यक्ष – साहिल सिंह, सह-कोषाध्यक्ष आदित्य सिंह एवं आकाश सिंह, सदस्य – करण शर्मा, अनमोल शर्मा, सनी संधू का मुख्य रूप से योगदान रहा।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI