रांची में अहम बैठक, पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
Ranchi : झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने शुक्रवार को राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में पुलिस के उच्चाधिकारियों समेत सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए।
DJ पर पूर्ण प्रतिबंध, शांति समितियों की बैठक का निर्देश
मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे शांति समिति की बैठकें थाना स्तर पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को इन बैठकों में शामिल करें ताकि विधि-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी मदद ली जा सके। साथ ही, मुख्य सचिव ने दुर्गा पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश भी दिया।
24X7 कंट्रोल रूम और असामाजिक तत्वों पर नजर
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी जिलों के कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पूजा समितियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है।
पूजा पंडालों और विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम
मुख्य सचिव ने सभी डीसी और एसपी से कहा कि वे सभी पूजा पंडालों और रूट लाइन का फिजिकल वेरिफिकेशन करें। साथ ही, पूजा पंडालों में आग से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में फायर टेंडर की व्यवस्था की जाए और पूजा समिति के सदस्यों को अग्निशमन विभाग के सहयोग से इसका प्रशिक्षण भी दिया जाए। मूर्ति विसर्जन स्थलों पर साइन बोर्ड लगाकर गहरे पानी वाले क्षेत्रों से लोगों को सावधान करने का भी निर्देश दिया गया।
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद अब राज्यभर में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी की जा रही है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI