MGM मेडिकल कॉलेज में छात्रों का हंगामा, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर दौरे के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला जब MGM मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों और छात्रों ने उनका रास्ता रोक दिया। मेडिकल कॉलेज के नये अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री को छात्रों ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याएं बताईं।
छात्रावास की खराब व्यवस्था से नाराज़ छात्र
जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ा, छात्रों ने रास्ता रोककर तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि कॉलेज प्रशासन द्वारा उन्हें बेहतर रहने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं और छात्रावास की व्यवस्था बेहद खराब है। छात्राओं और छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके लिए अनुकूल माहौल नहीं बनाया जा रहा।
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन, कहा- ‘जल्द होगी कार्रवाई’
छात्रों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद पहल की और उन्हें बातचीत के लिए बुलाया। इसके बाद छात्रों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा, जिसे मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही इन मुद्दों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, सविता महतो और मंगल कालिंदी समेत कई वरीय नेता मौजूद थे।
पुलिस और प्रशासन के उड़े होश, छात्रों की संख्या देख तनावपूर्ण माहौल
छात्रों के भारी संख्या में जुटने और काफिले को रोकने से पुलिस और प्रशासन की स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई और उनका काफिला आगे बढ़ सका।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI