राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद को झारखंड Waqf Board का नया अध्यक्ष चुना गया है। हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अबरार अहमद को एक वोट से हराकर यह पद हासिल किया। इस चुनाव में डॉ सरफराज को 5 वोट मिले, जबकि अबरार अहमद को 4 वोट प्राप्त हुए। यह नतीजा बेहद कड़े मुकाबले के बाद आया है।
डॉ सरफराज अहमद का राजनीतिक सफर भी उल्लेखनीय रहा है। 2019 में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के टिकट पर गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विजयी हुए। हालांकि बाद में उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया था, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ और कल्पना सोरेन ने जीत हासिल की और विधायक बनीं।
झारखंड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष बनने के बाद डॉ सरफराज अहमद से यह उम्मीद है कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और बोर्ड की नीतियों में सुधार की दिशा में काम करेंगे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI