जांच रिपोर्ट तैयार, आज SSP को सौंपी जाएगी
टेल्को थाना में भाजपा के प्रतिनिधि मंडल के साथ कथित अभद्र व्यवहार मामले में DSP सुधीर कुमार ने जांच पूरी कर ली है। डीएसपी ने पुलिसकर्मियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित पुलिसकर्मियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे थे और भाजपा के कुछ लोगों का समूह अनुमति के बिना थाना प्रभारी के कक्ष में प्रवेश करने लगा, जिसे रोकने पर वे उग्र हो गए।
कार्रवाई की संभावना !
DSP के स्तर से जांच रिपोर्ट तैयार कर आज शाम तक वरीय पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जाएगी। एसएसपी इस मामले में अंतिम निर्णय लेंगे। यदि आरोपों को सही पाया गया तो टेल्को थाना के मुंशी और अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। DGP अनुराग गुप्ता दो दिन पहले ही ऐसे मामलों में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेने के निर्देश दे चुके हैं।
इस पूरे प्रकरण की Inside Story को समझें तो कुछ स्थानीय लोग विवाद के तूल पकड़ने की जड़ थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रसाद की संवादहीनता को मान रहे हैं। कुछ सूत्र बताते हैं कि थाना प्रभारी अक्सर ऐसे लोगों से घिरे रहते हैं जो अनुचित सुझाव और फ़ीडबैक देते हैं। सोमवार को भाजपा के आंदोलन में शांति समिति में शामिल कुछ दागी पृष्टभूमि के लोग भी विरोध का केंद्र रहे। इसके अलावे थाना की अवैध कमाई और स्क्रैप टालों से एक अवर पुलिस निरीक्षक द्वारा मंथली वसूली का विषय भी उठा। विवाद को समय रहते बातचीत द्वारा सुलझाया जा सकता था, किन्तु ऐसा हो न सका। अब प्रभारी की भूमिका और भावनात्मक बुद्धिमता कौशल (Soft Skills) पर सवाल उठ रहे हैं। समय रहते यदि थाना प्रभारी इस मामले में हस्तक्षेप कर के बातचीत का प्रयास करते तो BJP का प्रदर्शन टल सकता था। भाजपा के जिस प्रदर्शन को थाना प्रभारी दो घंटों तक नहीं समाप्त करवा सकें, उसे डीएसपी के मीठे बोल और आश्वाशन के चंद शब्द महज दस मिनट में समाप्त कराने में सफल हुए। अब आगे की कार्रवाई डीएसपी सुधीर कुमार की जांच रिपोर्ट और वरीय पुलिस अधीक्षक के विवेक पर निर्भर है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ