जमशेदपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, प्रमुख बाजारों और पंडालों का City SP ने किया निरीक्षण
जमशेदपुर : नवरात्रि के दौरान शहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। City SP रिषभ गर्ग ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए टाइगर मोबाइल और पीसीआर जवानों के साथ बाइक से प्रमुख बाजारों और पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर हो रही गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी।
रैश ड्राइविंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई
City SP रिषभ गर्ग ने विशेष तौर पर नवयुवकों को रैश ड्राइविंग न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा, दुर्गा पूजा मेला के दौरान रैश ड्राइविंग करने वालों को किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। यदि कोई तेज गति या खतरनाक तरीके से वाहन चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
City SP गर्ग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि टाइगर मोबाइल और पीसीआर टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। प्रमुख पूजा पंडालों और बाजारों में पुलिस की कड़ी निगरानी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI