जमशेदपुर : मंगलवार दिनांक 8 अक्तूबर 2024 को, संध्या 7 बजे, कैरेज कॉलोनी, बर्मामाइंस में श्री श्री दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व मंत्री और आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस नेता महेंद्र पांडेय, अजय मंडल, AJSU नेता अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, मनोज अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने भी भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में रामचंद्र सहिस ने कहा, “मां की आराधना और पूजा का महत्व पूरे भारत में है। यह केवल आस्था और विश्वास का प्रतीक नहीं, बल्कि शक्ति और साधना का भी अभिव्यक्ति है। आप सभी को इस विश्वास को बनाए रखने के लिए बधाई। मैं मां से प्रार्थना करता हूं कि क्षेत्र की खुशहाली के साथ-साथ आपके घरों में सुख, समृद्धि और मान-सम्मान बढ़े।”
उद्घाटन समारोह में कमिटी के लाइसेंसधारी कमलेश दुबे, रूपम साहू, अशोक उपाध्याय, राधेश्याम पांडेय, नंदलाल सिंह, प्रभु नारायण पांडेय, तेज बहादुर सिंह, कन्हैया पांडेय, राहुल पिल्ले, मनोज मुखी, रामू राव, नरसिंह, आशीष शर्मा, विकास पांडेय, आशीष यादव, अर्पण, संजय पांडेय, अशोक शुक्ला समेत अन्य उपस्थित रहे।
इस भव्य पंडाल के उद्घाटन ने कैरेज कॉलोनी में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक विशेष माहौल का निर्माण किया है, जहां क्षेत्रवासी शक्ति की उपासना और मां की भक्ति में रम गए हैं। आयोजनकर्ताओं को इस भव्य और शालीनता के साथ पूजा आयोजित करने के लिए धन्यवाद देते हुए, रामचंद्र सहिस ने सभी को शुभकामनाएं दी।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI