Jamshedpur : शुक्रवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा Carriage Colony बर्मामाइंस में दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुजारी सियाराम पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ मां भगवती की पूजा के लिए पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
पूजा कमिटी के लाइसेंसी कमलेश दुबे ने बताया कि यह पूजा वर्ष 1965 से निरंतर हो रही है, और इस वर्ष भी इसे धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। इस बार का पूजा पंडाल खास आकर्षण का केंद्र होगा, जहां लाइट, साउंड और ढांकी विशेष रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे। बर्मामाइंस का यह इलाका, जो टाटानगर रेलवे स्टेशन से सटा हुआ है, अपनी सादगी और विविधता के लिए जाना जाता है, जहां हर जाति और वर्ग के लोग एक साथ मिलकर पूजा में भाग लेते हैं। मां भगवती की पूजा से क्षेत्र में शांति और खुशहाली बनी रहती है, और यह पूजा एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करती है।
भूमि पूजन के अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष रूपम साहू, संरक्षक महेंद्र पांडेय, रामाश्रय सिंह, दिनेश बिग, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, कन्हैया पांडेय, विजय चौधरी, अशोक शुक्ला, संजय पांडे, केशव यादव, बाबू लंका, नंदलाल प्रसाद, मोहन राव, गोपाल शर्मा, मनोज मुखी, असीम शर्मा, राहुल पिल्ले और बंटी शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने मां भगवती से क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ