रांची: झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाला मामले में छापेमारी की है। शुक्रवार सुबह ED की टीमों ने रांची स्थित उनके आवास और अन्य ठिकानों पर दबिश दी, जिसमें वहां मौजूद लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं ताकि किसी से संपर्क न किया जा सके। बताया गया है कि ED की कार्रवाई अन्य विभागों के अधिकारियों के यहां भी जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े इस मामले में कई ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के आरोप हैं। आरोप है कि कुछ विशेष ठेकेदारों को शराब नीति के तहत फायदा पहुंचाने के लिए गड़बड़ी की गई थी। ED को शक है कि इसी प्रकार से झारखंड में भी खास व्यक्तियों के लिए लाभ पहुंचाने की योजना बनाई गई थी। हालांकि, संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों के सहयोग के बिना इस घोटाले की परतें खुल पाना मुश्किल है।
ED की छापेमारी से संबंधित जानकारियों को गोपनीय रखा गया है, और इस मामले में आगे की कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI