जमशेदपुर : ईद मिलादुन नबी के अवसर पर Human Welfare Trust ने आजादनगर, आजाद मैरेज हॉल में एक प्रमुख रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 150 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो क्षेत्रीय रक्त आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगा।
मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान और विशिष्ट अतिथि सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके अतिरिक्त, समाजसेवी सैयद मंजर अमीन, वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता, शाकिर अजीमाबाद, रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह, जियाउल मोबीन, रिज़वान अहमद, हाजी जमील असगर, सैयद रज़ी नौशाद, मास्टर जमालुदिन, और जेय्याय दारुल किरत के फाउंडर चेयरमैन असलम रब्बानी भी उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर में ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर ‘शक्ति’ ने 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. जहांजेब खान, डॉ. मोहम्मद सरफराज आलम, डॉ. इमरोज़ खान, डॉ. चंद अंसारी और डॉ. सैफ उल हक ने भी रक्तदान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में Human Welfare Trust के ट्रस्टी आसिफ मोहम्मद इलियास खान, इंजीनियर हाजी सैयद मंजर अमीन, हिंद आईटीआई के डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद ताहिर हुसैन, शफी अहमद शाफो, शमशाद बेगम, और गोविंद विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर बीडी शर्मा के साथ-साथ ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मासूम खान, अयूब अली, सैयद इकबाल, नसीमा खातून, शमशाद बेगम, बिल्किस, ताहिर हुसैन, नादिर खान, मास्टर सिदीक अली, आफताब आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, रिजवानुज जमां, मो. फिरोज आलम और फिरोज असलम इकबाल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
भारी बारिश के बावजूद, रक्तदाताओं की उत्साहजनक भागीदारी ने इस शिविर को सफल बनाया। अतिथियों ने रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट प्रदान किए।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI