Jamshedpur : विश्व हिंदू परिषद, जमशेदपुर महानगर द्वारा महालक्ष्मी मंदिर में दुर्गावाहिनी स्थापना दिवस (दुर्गाष्टमी) और शस्त्रपूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और दुर्गाचालीसा पाठ के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
प्रांत दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका अरुणा सारंगी ने लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दों पर चर्चा की और महिलाओं की सुरक्षा तथा सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गावाहिनी का उद्देश्य महिलाओं को संगठित करना और संस्कार केंद्रों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है।
इस अवसर पर दुर्गावाहिनी प्रांत सहसंयोजिका अरुणा सारंगी, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, बजरंग दल संयोजक मुन्ना दुबे, बजरंग दल सहसंयोजक चंदन दास, बजरंग दल सहसंयोजक दीपक बजरंगी, मातृशक्ति सह प्रमुख सविता सिंह, दुर्गावाहिनी सह संयोजिका शोभा पाठक, प्रांत सत्संग टोली कुंती भारती, विहिप के वरिष्ठ अभिभावक सुमन अग्रवाल, समाजसेवी शंभू सिंह, पूर्व सांसद आभा महतो, और क्षत्रीय समाज की उपाध्यक्ष मंजू सिंह सहित कई प्रखंडों से मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की सदस्यगण उपस्थित हुए।
साकची में आयोजित इस सफल कार्यक्रम का संचालन सविता सिंह और शोभा पाठक ने किया। सभी ने नारी समाज को दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि वे सेवा, सुरक्षा और संस्कार के उद्देश्य को आगे बढ़ा सकें।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI