पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने JMM की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से दिया इस्तीफा, जल्द मंत्री पद से भी इस्तीफा देंगे
- जल्द मंत्री पद से देंगे इस्तीफा, 30 को भाजपा में शामिल होंगे चंपाई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से इस्तीफा दे दिया है। इस फैसले का पूर्वानुमान देशभर के मीडिया संस्थानों को पहले से ही था।
चंपई सोरेन, जो लंबे समय से JMM के प्रमुख नेता और आदिवासी राजनीति के मजबूत स्तंभ रहे हैं, ने अपने इस्तीफे के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया है कि झारखंड हितों में उनका संघर्ष अब भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “मेरे लिए राजनीति सिर्फ एक पार्टी तक सीमित नहीं है, यह एक विचारधारा और एक उद्देश्य है। मेरा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक मेरे राज्य के लोगों को उनका हक और न्याय नहीं मिल जाता।” मालूम हो की पिछले दिनों चंपाई सोरेन ने अपने बेटे संग केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात किया था। इस मुलाकात के बाद ही तय हो गया था कि 30 अगस्त को वे भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। तब से ही यह चर्चाएं तैर रही थी कि दिल्ली से राँची लौटते ही पूर्व CM चंपाई JMM से इस्तीफा देंगे। हालांकि चंपाई सोरेन फिलहाल हेमंत कैबिनेट में मंत्री हैं, बहुत जल्द वे मंत्री पद से भी त्याग पत्र देंगे।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ