जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट के पास बाजार में रविवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग कुछ ही मिनटों में इतनी तेजी से फैली कि उसकी चपेट में करीब दर्जनभर दुकानें आ गईं। सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन और टाटा स्टील फायर सर्विसेज की दो दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास देर रात तक जारी रहा। आग से सब्जी, मसाला, कपड़ा समेत कई दुकानों का सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले आग कैलाश अग्रवाल की मसाला दुकान में लगी और फिर धीरे-धीरे बाजार की अन्य दुकानों में फैल गई। करीब 60 से 70 दुकानों वाले इस बाजार में कई दुकानदार अपनी दुकानें खाली करने में लगे रहे। आग लगने की खबर मिलते ही विधायक सरयू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
विधायक सरयू राय ने तत्काल उपायुक्त से संपर्क कर झारखंड अग्निशमन की दमकल को भेजने का अनुरोध किया, जिसके बाद अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, और प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI