- प्रकाश मिश्रा के इशारे पर अग्नि पाठक व साथियों ने की थी फायरिंग
- प्रकाश मिश्रा के मोबाइल और डायरी में मिला था अग्नि पाठक का नंबर
जेम्को मिश्रा बगान में महेश मिश्रा पर हुई Firing का मुख्य आरोपी अग्नि पाठक व उसका साथी सोनू को पुलिस ने सीवान से गिरफ्तार किया है. अग्नि पाठक की निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने बरामद किया.
अग्नि पाठक व उसके साथी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर निकली व बुधवार देर रात शहर पहुंची. दोनों से पूछताछ कर रही है. अग्नि पाठक के खिलाफ टेल्को थाना में मामला दर्ज है. दोनों नामजद आरोपी हैं. सूत्रों के मुताबिक गत दिनों रांची के रिनपास में जेम्को मिश्रा बगान निवासी प्रकाश मिश्रा के कैदी वार्ड में छापेमारी के दौरान बरामद मोबाइल और डायरी में अग्नि पाठक का नंबर पुलिस को मिला था. अग्नि पाठक प्रकाश मिश्रा के संपर्क में था. प्रकाश मिश्रा के इशारे पर ही अग्नि पाठक व उसके साथियों ने महेश मिश्रा पर फायरिंग की थी. पुलिस इस मामले में पूर्व में राजू यादव को जेल भेज चुकी है. उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली मिली थी. गुरुवार को संभवतः पुलिस गिरफ्तारी का उद्भेदन करेगी. मालूम हो कि गत 16 अगस्त की रात जेम्को मिश्रा बगान निवासी महेश मिश्रा के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें महेश मिश्रा का साथी सूरज यादव घायल हो गया था. उक्त मामले में महेश मिश्रा ने टेल्को थाना में अग्नि पाठक, राजू यादव समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI