जमशेदपुर : गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत कार्यरत एजेंसी Gemini Enterprises के 17 कर्मियों को लगभग दो वर्षों से पीएफ (प्रोविडेंट फंड) और ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा) का भुगतान नहीं किया गया है। यह चौंकाने वाला खुलासा एक कर्मचारी द्वारा नाम गुप्त रखने की शर्त पर किया गया।
मूलभूत श्रम अधिकारों से वंचित हैं कर्मचारी
कर्मचारियों ने बताया कि जलापूर्ति योजना का कार्य कर रही निजी एजेंसी ने उन्हें पिछले 2.5 वर्षों से पीएफ और ईएसआईसी का कोई लाभ नहीं दिया। कर्मचारियों का कहना है कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई। दुर्गा पूजा के दौरान बोनस जैसी अन्य सुविधाओं पर भी ध्यान देने की मांग उठाई गई है।
PHED SDO का पक्ष
इस मामले में जब SaranshNews.com ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें कर्मचारियों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से मामले की जांच की जाएगी। एसडीओ ने यह भी कहा कि सभी कर्मचारी एजेंसी के स्टाफ हैं और कार्य TURN-KEY बेसिस पर किया जा रहा है। उन्होंने Gemini Enterprises के संचालक से इस मामले में बातचीत करने और जानकारी प्राप्त करने का आश्वासन दिया।
संचालक का पक्ष नहीं मिल पाया
इस बीच, Gemini Enterprises के संचालक अरुण सिंह से संपर्क नहीं हो पाया, जिसके कारण एजेंसी की ओर से कोई पक्ष नहीं आ सका है।
मामले में राजनीतिक दलों की एंट्री की संभावना !
सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इस मामले में कुछ श्रमिक नेताओं और राजनीतिक दलों की भी एंट्री हो सकती है। संभावना है कि वे जिला उपायुक्त और श्रम अधीक्षक से इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने की मांग करेंगे और कर्मचारियों को बकाया पीएफ और ईएसआईसी का लाभ दिलाने के लिए आंदोलन कर सकते हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI