फंगस, टपकती छत और पानी भरे कमरे – भविष्य के डॉक्टरों के लिए ये कैसा स्वागत?
M.G. Medical College, जमशेदपुर के छात्र आज जिस बदहाल छात्रावास में जीने को मजबूर हैं, वह किसी आपदा क्षेत्र से कम नहीं है। वायरल हुए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके कमरे पानी से लबालब भरे हुए हैं, छतें टपक रही हैं, और हर कोने में फंगस लगा हुआ है। इन हालातों में पढ़ाई करना तो दूर, जीवित रहना भी चुनौती बन गया है।
छात्रों ने खुलासा किया कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कई बार गुहार लगाई, जिन्होंने एक साल पहले आश्वासन दिया था कि सुधार किया जाएगा। लेकिन एक साल बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
एमजी मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के छात्रावास की शर्मनाक दुर्दशा का एक वीडियो आज सुबह किसी ने मुझे भेजा. इस बारे में मैंने एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य से दूरभाष पर वार्ता किया और यह वीडियो उन्हें भेज दिया. दो दिन छुट्टी है. उसके बाद उनसे मिलकर हालात सुधारने का उपाय करने पर चर्चा करूँगा. pic.twitter.com/xMXUdLYp8b
— Saryu Roy (@roysaryu) September 16, 2024
विधायक सरयू राय ने इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज प्रशासन से बात की और हालात सुधारने का आश्वासन दिया। परंतु सवाल यह है, क्या ये सिर्फ वादे रह जाएंगे? क्या सरकार तब तक इंतजार करेगी जब तक कोई बड़ा हादसा न हो जाए?
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का क्षेत्र होने के बावजूद, यह दुर्दशा राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी संस्थानों की हालत पर गंभीर सवाल खड़े करती है। डॉक्टर बनने की राह में जिन छात्रों को बेहतर माहौल और सुविधाएं मिलनी चाहिए, उन्हें जर्जर छतों और जानलेवा हालातों में रहना पड़ रहा है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI