Govindpur थाना क्षेत्र के शेष नगर में वन विभाग और सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पर अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, संजय सिंह, संगीता कुमारी, संतोष सिंह समेत अन्य नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया और थाना प्रभारी से मिलकर अवैध निर्माण कार्य को तुरंत रोकने की मांग की।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जयप्रकाश ठाकुर और ज्योति ठाकुर द्वारा लगभग ढाई बीघा वन विभाग और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब इन पर आरोप लगे हैं। पहले भी जिला वन विभाग अधिकारी द्वारा जयप्रकाश ठाकुर को इस तरह के मामले में आरोपी बनाया गया था, लेकिन राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण मामला दबा दिया गया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक मंगल कालिंदी के संरक्षण में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सरकारी और वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर खरीद-फरोख्त की जा रही है।
आजसू पार्टी के नेता अप्पू तिवारी ने कहा कि जुगसलाई विधायक की तानाशाही और अनैतिक कार्यों का कड़ा विरोध किया जाएगा। हम उनके संरक्षण में हो रहे सभी अवैध कार्यों का खुलासा करेंगे और अतिक्रमण से मुक्त कराने की मुहिम जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के स्तर से इस मामले की शिकायत जिला उपायुक्त, वन विभाग के वरीय अधिकारी और पुलिस महानिदेशक से करेंगे। उन्होंने थाना प्रभारी की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अतिक्रमण के बाद भी निर्माण कार्य न रुकना थाना प्रभारी पर संदेह पैदा करता है। थाना प्रभारी किस उपरी दबाव में काम कर रहे हैं इसकी जाँच होनी चाहिए।
आजसू नेताओं ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण को रोकने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला उपायुक्त से मुलाकात कर लिखित शिकायत करेंगे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI