रांची : भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र रांची द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, झारखंड राज्य पर चक्रवाती तूफान ‘Dana’ का असर तेज हवाओं और भारी वर्षा के रूप में देखा जा सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एहतियातन 25 अक्टूबर 2024 को सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। यह आदेश राज्य के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, और सायकोला-खरसावां जिलों के लिए लागू किया गया है।
आदेश के अनुसार, सभी सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी स्कूलों में कक्षा केजी से 12वीं तक की पढ़ाई 25 अक्टूबर को बंद रहेगी। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की तरफ से जारी इस निर्देश में ‘Dana’ तूफान की संभावनाओं के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार ने इस आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है, ताकि छात्रों और स्कूल प्रशासन को समय पर जानकारी दी जा सके।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI