रांची स्थित RIMS (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य अब तक जारी है, जबकि प्रशासन और पुलिस को इस मामले की सूचना RIMS प्रबंधन द्वारा पहले ही दी जा चुकी है। जानकारी के अनुसार, 10 सितम्बर 2024 को इस अतिक्रमण के बारे में प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। शनिवार शाम को रिम्स प्रबंधन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ताबड़तोड़ पोस्ट कर के राज्य में चल रहे अवैध अतिक्रमण की कलई खोल दिया। रिम्स प्रबंधन का यह ट्वीट तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राँची पुलिस प्रशासन की जमकर आलोचना हो रही है।
मालूम हो कि, बरियातू थाना के पीछे स्थित RIMS की इस जमीन पर अज्ञात लोगों द्वारा लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसे रोकने को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने स्थानीय थाना को पहले भी सूचित किया था। RIMS प्रबंधन इस मामले को लेकर क़ानूनी सलाह भी ले रहा है, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रिम्स के चिकित्सकों और कर्मियों के बीच इस पूरे मामले को लेकर भारी रोष व्याप्त है। प्रबंधन का दावा है कि RIMS की जमीन पर 148 स्थानों पर अतिक्रमण किया गया है, जो अत्यधिक चिंताजनक है।
बरियातू थाना के पीछे रिम्स की जमीन पर अब तक अज्ञात लोगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी है| ज्ञात हो कि दिनांक 10 सितम्बर 2024 को प्रशासन एवं पुलिस को सूचित करने के बावजूद रिम्स की जमीन पर यह अतिक्रमण कार्य अब भी जारी है और अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है| (1/4) pic.twitter.com/0iNjuiX1ak
— RIMS Ranchi (@ranchi_rims) September 21, 2024
RIMS रांची ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से त्वरित कार्रवाई की अपील की है। इस पोस्ट में राज्यपाल, मुख्यमंत्री कार्यालय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची पुलिस को भी टैग किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी और रिम्स की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI