झारखंड विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता के लिए दो बड़े वादे किए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि अगर उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो राज्य में पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन की मात्रा को 5 किलो से बढ़ाकर 7 किलो कर दिया जाएगा। साथ ही, राज्य के पेंशनधारकों के लिए पेंशन की राशि में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
मुख्यमंत्री सोरेन ने रविवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर इस वादे को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार झारखंड के हर नागरिक को अधिक राशन और वित्तीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिलाओं के लिए ‘माइयां सम्मान योजना’ के तहत 2500 रुपये मासिक देने का भी ऐलान किया। इसके अलावा, आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिड-डे मील में अंडे और फल प्रदान किए जाएंगे, जिससे पोषण स्तर में सुधार हो सके।
सोरेन ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में 11 लाख लोगों के राशन कार्ड रद्द किए गए थे, जिससे आदिवासियों और दलितों को भूख का सामना करना पड़ा। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार में हर वर्ग को न्याय और सहायता दी जाएगी, जिससे राज्य की समृद्धि और विकास संभव हो सके।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI