Hill Top School ने एक बार फिर अपने नाम का डंका बजाया है। जमशेदपुर में इसे पहला और झारखंड में दूसरा स्थान मिला है इंडिया स्कूल रैंकिंग 2024-25 में, जिसे एजुकेशन वर्ल्ड ने कराया है। यह स्कूल की शैक्षिक और समग्र विकास के प्रति मेहनत और लगन का नतीजा है।
नई दिल्ली में हुए एक खास समारोह में Hill Top School की प्रिंसिपल श्रीमती उमा तिवारी ने यह अवॉर्ड स्कूल की ओर से लिया। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह अवॉर्ड हमारे स्कूल के बच्चों, टीचर्स, पेरेंट्स और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत का फल है। हम हमेशा ऐसी ही शानदार शिक्षा देने और बच्चों में अच्छे संस्कार और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने का काम करेंगे।”
इंडिया स्कूल रैंकिंग अवॉर्ड्स देशभर के स्कूलों का मूल्यांकन करता है, जिसमें पढ़ाई की गुणवत्ता, इंफ्रास्ट्रक्चर, लीडरशिप और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर ध्यान दिया जाता है। इस नई उपलब्धि के साथ, Hill Top School ने अपनी पोजिशन और भी मजबूत कर ली है, जो आगे चलकर बच्चों को अच्छा भविष्य देने में मददगार साबित होगी।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI