Jamshedpur : झारखंड की राजनीति में इस समय जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी की चर्चाओं के बीच, अब इस सीट पर भाजपा के संभावित प्रत्याशियों को लेकर कई नए संकेत मिल रहे हैं।
हाल ही में रांची में भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक और नई दिल्ली में संसदीय दल की बैठक के बाद, यह लगभग साफ हो गया है कि भाजपा फिलहाल रघुवर दास की राजनीतिक वापसी पर विचार नहीं कर रही है। वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों पर मंथन शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, 15 से 17 अक्टूबर के बीच पार्टी अपने करीब 35 से 40 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है, जिनमें आरक्षित सीटों के अलावा कई कठिन सीटें भी शामिल होंगी।
Jamshedpur पश्चिम जा सकती है जदयू को, पूर्वी सीट पर सरयू राय की विदाई तय
सूत्रों की मानें तो भाजपा ने एनडीए गठबंधन के तहत जमशेदपुर पश्चिम की सीट जदयू को देने का फैसला कर लिया है। ऐसे में सरयू राय, जो जमशेदपुर पूर्वी से विधायक हैं, की पश्चिम सीट पर शिफ्टिंग लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि, सरयू राय खुद जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली में जदयू के बड़े नेताओं के जरिए दबाव बना रहे थे, लेकिन भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जमशेदपुर पूर्वी की सीट उसकी परंपरागत सीट है और इसमें बदलाव नहीं होगा।
रामबाबू तिवारी के समर्थक नीरज कुमार ने फेसबुक पोस्ट से बढ़ाई सियासी सरगर्मी
Jamshedpur पूर्वी विधानसभा सीट को लेकर भाजपा में अब संभावित उम्मीदवारों पर मंथन तेज हो गया है। इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबाबू तिवारी के समर्थक नीरज कुमार की एक फेसबुक पोस्ट ने सियासी चर्चाओं को नया मोड़ दे दिया है। नीरज कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, “नवरात्रि के बाद जय यादव, जय माधव“, जिसके बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि भाजपा जमशेदपुर पूर्वी से ओबीसी वर्ग के नेता को टिकट दे सकती है। कुछ जानकारों का मानना है कि नीरज की इस पोस्ट में “यादव” का मतलब मिथिलेश सिंह यादव से है, जो लंबे समय तक रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रहे हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं। राजनीतिक समीक्षकों के मुताबिक, यदि जमशेदपुर पश्चिम से जदयू सरयू राय को चुनाव लड़ाती है, तो भाजपा जातिगत संतुलन को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर पूर्वी से ओबीसी उम्मीदवार को मौका दे सकती है। हालांकि, नीरज कुमार के पोस्ट का संदर्भ क्या था इसका स्पष्ट अनुमान नहीं लगाया जा सकता. वैसे रामबाबू तिवारी का नाम भी संभावित प्रत्याशियों में शुमार है।
भाजपा की आगामी रणनीति और प्रत्याशियों की घोषणा
भाजपा के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, विजयदशमी या उसके ठीक अगले दिन पार्टी झारखंड में गठबंधन को लेकर एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, जिसमें यह स्पष्ट किया जाएगा कि एनडीए के तहत किस सहयोगी दल को कितनी सीटें मिलेंगी। इसके अलावा, 15 से 17 अक्टूबर के बीच भाजपा अपने लगभग 35 से 40 प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर भी नामों का खुलासा हो सकता है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा Jamshedpur पूर्वी से किसे उम्मीदवार बनाती है और नीरज कुमार की फेसबुक पोस्ट में किए गए इशारे कितने सही साबित होते हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI