पूर्वी सिंहभूम : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान शुरू किया। इसी क्रम में पोटका थाना क्षेत्र के हाकाई गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एक बंद मकान में छापेमारी की गई, जहां अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ।
छापेमारी में स्पिरिट, तैयार रंगीन शराब, विभिन्न ब्रांडों के खाली बोतल, ढक्कन, सीलबंद कॉर्क और नकली लेबल सहित 20 पेटियों में मैकडॉवेल नंबर वन, रॉयल स्टैग और स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड की बोतलें जब्त की गईं। मौके से 200 लीटर स्पिरिट और 180 लीटर नकली शराब बरामद की गई।
फैक्ट्री के संचालक राहुल गोप के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। छापेमारी टीम में निरीक्षक प्रेम प्रकाश और रामदास भगत सहित अन्य अधिकारी और गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI