सरायकेला: गुरुवार देर रात सरायकेला थाना क्षेत्र के ठसकपुर पंचायत के नुवाडीह गांव के पास खरकई नदी में अवैध बालू खनन का खुलासा हुआ। खनन विभाग की टीम ने सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैयां के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पांच नावों को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इन नावों का इस्तेमाल अवैध बालू खनन और स्टॉकिंग के लिए किया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, रात के अंधेरे में बालू को ट्रैक्टरों के जरिए दूसरे स्थानों पर ले जाया जाता था। लगातार मिल रही शिकायतों पर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
खनन विभाग की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। हालांकि, पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा था, लेकिन खनन विभाग को सूचित किए बिना उसे छोड़ दिया। जब मीडिया ने इस पर सवाल उठाए तो थाना प्रभारी ने दावा किया कि ट्रैक्टर में बालू नहीं था।
खनन पदाधिकारी का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI