Ind vs Zim 5th T20I: यंगिस्तान के एक और जीत के साथ 4-1 भारत ने किया शृंखला अपने नाम
Ind vs Zim 5th T20I: यंगिस्तान के एक और जीत के साथ 4-1 भारत ने किया शृंखला अपने नाम

Ind vs Zim 5th T20I: भारत की ज़िम्बाबवे पर एक और जीत भारतीय युवा टीम ने एक और श्रंखला किया अपने नाम , 42 रनों से जीती इंडिया।

Ind vs Zim 5th T20I: भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने चौथे जीत के साथ सीरीज किया ख़त्म। पांचवे टी20 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे टॉस जीत कर भारत को बैटिंग करने का नेवता दिया। भारत क तरफ से उतरे जायसवाल 12 रन, गिल 13 और अभिषेक 14 रन बनाकर जल्द ही पवेलिओं चले गए।

टॉप ओडेर के फ्लॉप होने के बाद संजू सेमसन ने पारी को समहला और 58 की सूझभूज वाली पारी खेली। और उनका साथ दिया रियान पराग ने, 22 रनों की पारी बहुत धीमी थी पर शायद टीम को जीतने क लिए काफी थी। दुबे ने तेज खेल कर २६ बनाए और रिंकू फिर एक बार बाहत निच्चे उतरने क कारन ज्यादा बैटिंग कर नहीं पाए, उन्होंने 11 रन की पारी खेली।

सभी बल्लेबाज़ों के योगदान से भारत 167 /6 के स्कोर पर पहुंची। जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे 18.3 ओवर में 125 रन ही बना पाई। जिसमे डिओन म्येर्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाया।

भारत के तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिया और दुबे ने २ विकेट लिया। देशपांडे, सूंदर, अभिषेक शर्मा ने एक एक विकेट लिया। भारतीय बौलिंग के खिलफा ज़िम्बाब्वे 125 पर आल आउट होगी ।

इसी के साथ भारत ने 4-1 से शृंखला अपने नाम किया।

 

अन्य न्यूज़ के लिए चेक करे Saransh News

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!