Barbados में भारतीय टीम ने गाड़ा जीत का झंडा, टीम इंडिया बनी नई विश्व विजेता: Rohit Sharma की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम 17 साल के इंतज़ार के बाद बनी फिर वर्ल्ड टी चैम्पियंस 

India vs South Africa, T20 World Cup 2024 Final: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है | टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छा स्टार्ट दिया ही था की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 5 बॉल पर 9 बनाकर आउट हो गए। रोहित के बाद ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव का भी विकेट जल्द ही गिर गया। दूसरी छोर से रोहित के साथ ओपेनिंग करने उतरे विराट कोहली एक छोर से पारी आगे बड़ा रहे थे। कोहली के साथ मिल कर कभी Axar Patel ने तो कभी Shivam Dube ने रन रेट को सम्हाले रखा और भरिया पारी को गति प्रदान की |

भारत की ओर से कोहली ने 76,पटेल ने 47और दुबे ने 27 रन बनाकर कुछ मुख्य पारी खेलते हुए टीम को 176/7 पहुंचाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 169/8 ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन रहे, जिन्होंने 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 39 रन बनाए. भारत के लिए मैच में हार्दिक पांड्या ने तीन, दो बुमराह और अर्शदीप ने दो-दो विकेट लिए.

 

By admin

One thought on “India vs South Africa, T20 World Cup 2024 Final: Team India बनी नई World Champions”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!