IND VS ZIM
IND VS ZIM

India vs Zimbabwe 3rd T20I

India vs Zimbabwe 3rd T20I: आज 10 जुलाई 2024 को खेले जाने वाले मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 23 रनों से हराया। भारतीय कप्तान शुबमान गिल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 182/4 बनाए। जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे 159/6 रन ही बना पाई।

India vs Zimbabwe 3rd T20I
India vs Zimbabwe 3rd T20I

भारत के तरफ से ओपेनिंग करने उतरे जायसवाल ने 27 गेंदों में 36 रन और गिल ने 49 गेंदों में 66 बनाए। पहिले मैच के हीरो रहे अभिषेक शर्मा इस मैच में ओपेनिंग के जगह फर्स्ट डाउन पर आए पर आज उनका बल्ला खामोश रहा और वो जल्दी ही पवेलियन चलेगए, अभिषेक ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए। शर्मा की आज निचे उतरने से फिर एक सवाल खड़ा होता है क्या गिल अपनी बल्लेबाज़ी निचे नहीं कर सकते थे ? क्या शर्मा की धमाकेदर पारी के बाद नीचे उतरना सही था ?

रुतुराज ने शानदार पारी खेली और 28 गेंदों पर 49 रन बनाए, लेकिन सिर्फ़ एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए।

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन, आवेश खान ने दो और खलील अहमद ने एक विकेट लिया। भारत के लिए तीन विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

जिम्बाब्वे की ओर से डियोन मायर्स ने 45 गेंदों पर अर्धशतक बनाया और 49 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, क्लाइव मडेंडे ने 26 गेंदों पर 37 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका।

जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी और सिकंदर रजा दोनों ने दो-दो विकेट लिए।

यशसवी जायसवाल, शिवम दूबे और संजू सैमसन की विश्व कप विजेता तिकड़ी के शामिल होने से शुभमन गिल की टीम और भी मजबूत होगी। हालांकि, टीम में नए खिलाड़ियों के आने से साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और रियान पराग जैसे कुछ युवाओं की सीरीज खत्म हो सकती है। जिम्बाब्वे पिछले मुकाबले में 100 रन से हार का सामना करने के बाद मजबूत वापसी करना चाहेगा।

एक सीरीज में फ़िलहाल भारत २-१ से आगे है।

अन्य न्यूज़ के लिए चेक करे Saransh News

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!