विमान के सुरक्षित निकलने से प्रशासन और स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस, Chandil Dam के पास उमड़ी भीड़

Saraikela के Chandil Dam में डूबे ट्रेनी विमान को इंडियन नेवी की टीम ने सोमवार रात को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। इस ऑपरेशन के सफल होने के बाद Navy के जवानों और प्रशासन ने राहत की सांस ली, वहीं स्थानीय लोग भी विमान को देखने के लिए डैम के पास भारी संख्या में इकट्ठा हुए और तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।

Navy ने पिछले सप्ताह विमान निकालने का ऑपरेशन शुरू किया था। सोनार यंत्र की मदद से विमान को ढूंढने के बाद, उसमें बड़ा बलून बांधकर हवा भरी गई, जिससे विमान पानी की सतह पर आ गया। इसके बाद क्रेन की सहायता से विमान को बाहर लाया गया। यह विमान Chandil Dam से करीब 6 किमी की दूरी पर और पानी के 15 मीटर नीचे उल्टा पड़ा हुआ मिला था।

बता दें कि यह विमान पिछले मंगलवार को सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद लापता हो गया था। विमान में कैप्टन जीत और ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप मौजूद थे। दुर्घटना में उक्त दोनों की ही मृत्यु हो गयी थी। विमान के Chandil Dam में डूबने की सूचना मिलने के बाद से ही नेवी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था, जो अंततः सोमवार रात को सफल हुआ।

SARANSH NEWS

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!