झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इरफान अंसारी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज होगा। जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जामताड़ा के आरओ, एमडीओ, और एआरओ सह जामताड़ा बीडीओ को इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इस बयान पर भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई, जिसमें इरफान अंसारी के नामांकन को रद्द करने की मांग भी की गई। भाजपा का कहना है कि अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाली विधवा महिला को “रिजेक्टेड माल” कहकर संबोधित करना न केवल आदिवासियों का अपमान है, बल्कि राज्य और देश की विधवा महिलाओं का भी अपमान है। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि उनकी सोच आदिवासी महिलाओं के प्रति अनुचित और अपमानजनक है।
सीता सोरेन ने भी सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए इरफान अंसारी से माफी की मांग की। उन्होंने लिखा कि अंसारी ने उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर सारी सीमाएं पार कर दी हैं। भाजपा ने न्यायालय में साक्ष्य के तौर पर इरफान अंसारी के विवादित बयान का वीडियो भी प्रस्तुत किया है।
अब देखना होगा कि चुनावी दौर में यह मामला क्या मोड़ लेता है और इरफान अंसारी पर प्रशासन की आगामी कार्रवाई क्या होगी।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI