हरिद्वार : जेल की रामलीला में बने ‘वानरों’ ने ऐसा लीला रचा कि जेल प्रशासन के होश उड़ गए। शुक्रवार की शाम, हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में चल रही रामलीला के दौरान दो कैदी, जिनमें से एक हत्या का दोषी था, वानर सेना के किरदार में फरार हो गए।
वानर सेना बनी ‘फरार सेना’!
जेल के रामलीला मंचन में वानरों को सीता की खोज करनी थी, लेकिन असली वानर, यानि कैदी, सीता को छोड़ खुद ही गायब हो गए। कैदियों की पहचान पंकज (रुड़की निवासी) और राजकुमार (गोंडा, उत्तर प्रदेश निवासी) के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों कैदी ‘वानर’ बने हुए थे और कहानी की आड़ में सीता की नहीं, अपनी ‘आजादी’ की तलाश कर रहे थे।
CCTV में कैद हुई ‘रामायण 2.0’
जेल प्रशासन ने बताया कि कैदियों ने एक सीढ़ी की मदद से दीवार फांदकर फरार होने की योजना बनाई। हैरत की बात ये है कि जेल के निर्माण कार्य के दौरान इस्तेमाल की गई सीढ़ी को वहीं छोड़ दिया गया था। कैदियों ने इस मौके का फायदा उठाकर CCTV की निगरानी में ही अपनी ‘लीला’ रच डाली।
मामले की जाँच और ‘वानर सेना’ की खोज के आदेश
जेल अधिकारियों ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि रामलीला के आयोजनों पर अब पुनर्विचार किया जाएगा। वहीं, डीआईजी दधिराम मौर्य ने जाँच के आदेश देते हुए स्पष्ट किया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI