Jammu and Kashmir Election :
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इसमें इकलौती महिला प्रत्याशी शगुन परिहार का नाम भी शामिल हैं जो किश्तवाड़ से चुनाव मैदान में हैं। शगुन भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे अनिल परिहार की भतीजी हैं। उनके पिता और चाचा की नवंबर 2018 में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
टिकट मिलने के बाद शगुन ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद करती हूं। मैं पार्टी की हर कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी।
उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि लोग किश्तवाड़ की बेटी को खुले दिल से स्वीकार करेंगे। यह चुनाव केवल मेरे परिवार का नहीं, बल्कि उन शहीदों के परिवारों का भी है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मेरी जीत उन सभी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने देश की खातिर और आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी। यह चुनाव तमाम किश्तवाड़वासियों का है, जो किश्तवाड़ में अमन और भाईचारा चाहते हैं।
रोजगार, सुरक्षा मुख्य मुद्दे :
शगुन ने कहा, आगामी चुनाव में सुरक्षा और शांति मुख्य मुद्दे होंगे। इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल कर चुकीं शगुन ने कहा, शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा, पिछड़े इलाकों में महिला सशक्तिकरण मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। साथ ही कहा, मुझे उम्मीद है कि किश्तवाड़ का हर नागरिक विकास की यात्रा में मेरा समर्थन करेगा।