जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा में बुधवार की रात एक गंभीर घटना घटी, जब कुछ अज्ञात युवकों ने ईंट भट्ठा मालिक अजीत सिंह पर गोलियां बरसा दीं। घटना के दौरान छह राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली अजीत सिंह के हाथ में जा लगी। गोली लगने के बाद अजीत सिंह ने ईंट भट्ठा में बने अपने कमरे की ओर दौड़ लगाई, जबकि हमलावर वहां से फरार हो गए।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में अजीत सिंह को तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही परसुडीह थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन करते हुए मौके से छह खोखे बरामद किए।
घायल अजीत सिंह ने इस हमले का आरोप जोजोबेड़ा निवासी भरत कामत, बिट्टू कामत और उनके साथियों पर लगाया है। बताया जा रहा है कि अजीत सिंह और भरत कामत के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद था, जिसने इस गंभीर हमले का रूप ले लिया। घटना से पहले दोनों ने एक-दूसरे को धमकी दी थी।
अजीत सिंह, घटना के वक्त अपने ईंट भट्ठा पर पहुंचे थे। इसके कुछ देर बाद ही भरत कामत अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI