Chhat Puja, 2024 :
जमशेदपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी जमशेदपुर में जोरों पर है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) की ओर से शहर के सभी छठ घाटों की सफाई, सुरक्षा, और सुविधाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। नगर निकाय द्वारा सुवर्णरेखा नदी सहित अन्य नदी तटों और तालाबों में मूर्ति विसर्जन के बाद सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं
छठ पूजा के दौरान घाटों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, साफ-सफाई, चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, और गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा, किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों की भी तैनाती की जा रही है। JNAC के उप नगर आयुक्त, कृष्ण कुमार ने बताया कि शहर के सभी घाटों की सूची तैयार कर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।
घाटों की सूची और अधिकारियों की तैनाती
नगर क्षेत्र को कई जोनों में बांट कर हर जोन के घाटों के लिए नोडल अधिकारी और अन्य कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
- पूर्वी जोन: भोजपुर घाट, जिला स्कूल, कदानी रोड, निराला पथ, सूर्य मंदिर सिदगोड़ा, और अन्य स्थानों के लिए सिटी मैनेजर प्रकाश साहू (9835143070), सहायक अभियंता सचिन कुमार झा (7667078661) आदि की तैनाती है।
- बिरसानगर जोन: बड़ा तालाब, सरस्वती शिशु निकेतन स्कूल के समीप छठ घाटों के लिए सिटी मैनेजर ज्योति पुंज (9471511844), और अन्य अधिकारियों की देखरेख में सफाई एवं सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है।
- सेंट्रल जोन: सुवर्णरेखा छठ घाट, भुइयांडीह पांडेय घाट, और अन्य घाटों के लिए सिटी मैनेजर ज्योति पुंज (9471511844), सहायक अभियंता अजय यादव (9572649415) आदि को नियुक्त किया गया है।
- पश्चिम जोन ए एवं बी: बेलीबोलनवाला छठ घाट, बिष्टुपुर, सोनारी दोमुहानी छठ घाट, और अन्य घाटों के लिए सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार (8987586386), और अन्य अधिकारियों की निगरानी में व्यवस्थाएं की गई हैं।
शांति और सुरक्षा के विशेष इंतजाम
सभी जोन में सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्था को मजबूत किया गया है ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से छठ पूजा के अनुष्ठानों में भाग ले सकें। नगर निकाय का यह प्रयास है कि हर घाट पर स्वच्छता और सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा का आयोजन हो सके।
छठ पूजा की तैयारियों को लेकर प्रशासन का संदेश
JNAC की ओर से सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें और घाटों पर साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग करें।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI