जमशेदपुर में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित की। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त मित्तल ने घाटों की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, नाव और गोताखोरों की तैनाती, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और सभी नागरिकों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि धार्मिक उन्माद या अश्लील गानों से समाज में तनाव न फैले, तथा मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे के इस्तेमाल की मॉनिटरिंग की जाए। त्योहार के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर भी जोर दिया गया है, जिसमें राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस अनिवार्य है, और उच्च ध्वनि वाले पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। छठ घाटों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, माइकिंग और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI