जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर शहर में हलचल मची हुई है। इसी बीच जमशेदपुर के युवा Entrepreneur निखिल शारदा, जो ‘Burpease‘ नाम से बेबी फूड स्टार्टअप चलाते हैं, ने अपने फेसबुक पोस्ट से सबका ध्यान खींचा है। उनकी मजेदार और व्यंग्यात्मक टिप्पणी ने लोगों को हंसी और सोचने पर मजबूर कर दिया। निखिल ने पोस्ट में लिखा, “सोनारी से लेकर जुगसलाई तक की सड़कें दुल्हन की तरह सज चुकी हैं और शहर मोदीमय हो गया है। मैन रोड ब्लॉक हो चुके हैं, हमें बगल की गलियों से गुजरना पड़ेगा, लेकिन इन सड़कों की खूबसूरती का दीदार मोदी जी के जाने के बाद ही हो पाएगा।”
निखिल ने अपने पोस्ट में पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए लिखा, “पिछली बार मोदी जी जब आए थे, तो बीजेपी को जमशेदपुर में एक भी सीट नहीं मिली थी, क्योंकि वे खाली हाथ आए थे। इस बार वे कई योजनाओं के सौगात लेकर आ रहे हैं, शायद इस बार जनता समझदारी दिखाएगी।” निखिल के इस पोस्ट का निहितार्थ साफ है – चाहे बड़ा आदमी हो या छोटा, खाली हाथ जाने पर स्वागत अलग होता है, लेकिन जब कुछ लेकर जाओ तो स्वागत और भी भव्य होता है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI