Jamshedpur: सहारा इंडिया स्कैम के चलते गई एक और जान...
Jamshedpur: सहारा इंडिया स्कैम के चलते गई एक और जान...

Jamshedpur news:

Jamshedpur: सोमवार शाम सीतारामडेरा से एक आतमहत्या की घटना सामने आई। नीतीबाग कॉलोनी पटेलनगर 44 वर्षीय के निवासी जगदीश राव ने खुद को फांसी लगा को अपनी जान लेल। घटना के बाद परिवार के सदस्यों द्वारा जगदीश को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया पर कोई फ़ायदा ना था। वजह जानते ही डॉक्टर्स ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया।

जगदीश के चाचा आनंद राव के बताया कि माने तो जगदीश के पिता टाटा स्टील के कर्मचारी थ। रिटायरमेंट के बाद कंपनी से मिली धमरशि को उन्होंने पोस्ट ऑफिस में रखा था। मैचुरिटी डेट के बात जगदीश ने उन रुपयों को सहारा इंडिया दाल दिया था। सहारा स्कैम के बाद जहा लाखो लोगो का पैसा डूबा वह जगदीश की भी सारे पैसे दुब चुके थे। जगदीश इसी कारन परेशां रहा करता था। परिवार के समझने के बाद जगदीश तनाव में ही रहता था।

जगदीश के चाचा का कहना है “सहारा से पैसा ना आने के कारण जगदीश ने शुद खुसी का फैसला किया।”

सारांश न्यूज़ की पूरी टीम आपसे यह अनुरोध करती है की अपने पैसो को बेहद संभाल कर रखे । किसी के बोले में आकर अपनी वर्षों के मेहनत के पैसो को कही भी इन्वेस्ट ना करे। इन्वेस्टमेंट गलत नहीं है पर बिना जाने सुने या बिना विविधीकरण के अपने पैसो को ना डाले।

आपको बतादें की सहारा इंडिया घोटाला, जिसे सहारा इंडिया परिवार घोटाले के नाम से भी जाना जाता है, सहारा इंडिया परिवार से संबंधित एक बड़ा घोटाला था। यह समूह एक विशाल भारतीय संगठक था और इसके वित्तीय योजनाओं की जांच भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा की गई थी। SEBI ने पाया कि सहारा ने अवैध तरीकों से अरबों डॉलर जुटाए थे। इस घोटाले के कारण कानूनी लड़ाइयाँ और कंपनी और इसके निवेशकों के लिए वित्तीय कठिनाइयाँ उत्पन्न हुईं।

जहाँ तक इस घोटाले के कारण हुई मौतों की संख्या का सवाल है, इसके बारे में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं है। इस घोटाले का मुख्य प्रभाव वित्तीय कठिनाई और निवेशकों के बीच तनाव के रूप में देखा गया था, जिनमें से कई निम्न-आय वर्ग से थे।

अन्य न्यूज़ के लिए चेक करे Saransh News

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!