“अपरिहार्य कारणों” का हवाला देते हुए Police ने जारी की सूचना, जनता के सब्र का इम्तिहान 10 दिन और बढ़ा
झारखण्ड पुलिस के DGP अनुराग गुप्ता की पहल पर राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम आम नागरिकों और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय और जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निराकरण करने को लेकर आयोजित की जा रही है। DGP के इस पहल को Community Policing से जोड़कर देखा जा रहा है और आम जनता के बीच इसका अच्छा सन्देश गया है। जमशेदपुर Police द्वारा उक्त कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में मंगलवार 10 सितम्बर को आयोजित की जानी थी। इसको लेकर जरुरी तैयारियों के साथ आम जनता के बीच आवश्यक प्रचार प्रसार भी की जा चुकी थी। लेकिन सोमवार देर शाम को वरीय Police अधीक्षक के कार्यालय से आम सूचना जारी कर बताया गया की, अपरिहार्य कारणों से उक्त कार्यक्रम को स्थगित करते हुए, अब दिनांक 20 सितम्बर 2024 शुक्रवार को आयोजित होगा।
तारीख के अलावे पूर्व घोषित समय और स्थान में कोई बदलाव नहीं रहेगी। जमशेदपुर पुलिस ने आनन् फानन् में इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कल के प्रस्तावित जमशेदपुर दौरे के कारण रद्द किया है, लेकिन आम जनता के लिए सूचनार्थ जारी नोटिस में कोई स्पष्ट कारण नहीं बताकर “अपरिहार्य कारण” अंकित किया है। मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण बहुत से पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रह पातें, इसी कारण से तिथि में बदलाव किया गया। लेकिन अंतिम समय में जारी किये गए इस सूचना से आम पब्लिक जरूर थोड़ी मायूस होगी जो बेसब्री से अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान की आस लिए 10 सितम्बर का इंतज़ार कर रही थी। आम जनता के लिए इंतज़ार का समय दस दिन और बढ़ गया है, लेकिन उम्मीद है कि 20 सितम्बर को जब जमशेदपुर पुलिस उक्त जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित करेगी, तब बढ़-चढ़कर पूर्वी सिंघभूम कि जनता इसमें शिरकत करेगी और उन्हें SSP कौशल किशोर के स्तर से प्रभावी समाधान मिलेगा।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI