जनता दल यूनाईटेड(JDU) में शामिल हो चुके जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने मीडिया के सामने अपनी चुनावी रणनीति के बारे जानकारी दिया। पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वह फ़िलहाल जमशेदपुर पूर्वी सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जहां वे वर्तमान में विधायक हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में होने वाले फैसले पर निर्भर करेगा। सरयू राय ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भाजपा से अलग होने के बावजूद उनकी विचारधारा में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि 2019 के चुनाव में सरयू राय ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। उनका यह बयान आगामी चुनाव को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI