रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी एनडीए गठबंधन के तहत झारखंड में चुनाव लड़ेगी। हालांकि, सीटों की संख्या को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पर बातचीत के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
संजय झा का यह बयान जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद आया है, जहां चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद झा ने कहा, “NDA फोल्डर में जेडीयू चुनाव लड़ेगी और हम पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे।” संजय झा ने कहा कि बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों के कारण झारखंड में भी लोग जदयू की ओर एक नई उम्मीद के साथ देख रहे हैं। संजय झा ने हेमंत सोरेन की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के वक्त खजाना खोलने का काम किया जा रहा है, जो केवल वोट बैंक की राजनीति को दर्शाता है।
इस बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो, वरिष्ठ नेता सरयू राय, बिहार सरकार के मंत्री एवं झारखंड प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी, विधायक एवं सह प्रभारी मनोज यादव एवं जदयू प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मौजूद थे।
लालचंद महतो के भाई जेडीयू में शामिल
इस बीच, झारखंड के पूर्व मंत्री लालचंद महतो के भाई चीत लाल महतो JDU में शामिल हो गए। इसे पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आगामी चुनाव में JDU को मजबूती मिल सकती है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI