झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: BJP ने शुरू किया घोषणा-पत्र सुझाव अभियान
BJP ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता से सुझाव लेने का अभियान शुरू किया है। इस बार का घोषणा पत्र जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा। BJP ने इस अभियान का नाम “आपका सुझाव – झारखण्ड में लाएगा बदलाव” दिया है।
जनता के सुझावों से बनेगा घोषणा पत्र
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बताया कि इस बार जनता की भागीदारी को प्राथमिकता देते हुए, सभी वर्गों से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक समिति गठित की गई है, जो प्रमंडल स्तर पर जाकर सुझाव लेगी।
सुझाव देने के लिए जारी किया गया संपर्क नंबर
जनता अपने सुझाव व्हाट्सएप या ऑनलाइन (संपर्क नंबर: 6202750671) के माध्यम से भेज सकती है। पार्टी के कार्यकर्ता, विधायक, और संसद भी राज्य के विभिन्न स्तरों पर जाकर जनता से सुझाव लेंगे, ताकि घोषणा पत्र झारखंड की जन भावनाओं के अनुरूप हो।
अभियान के लोकार्पण के समय बाबूलाल मरांडी, विधायक अनंत ओझा, पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सहित अन्य मौजूद थे।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ