साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में मंगलवार को CBI ने झारखंड, बिहार, और बंगाल के 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें रांची, गुमला, साहिबगंज, कोलकाता, और पटना के स्थान शामिल थे। छापेमारी के दौरान CBI ने 60 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना, 1.2 किलो चांदी, और 9 एमएम की 61 गोलियां जब्त कीं। इसके साथ ही, शेल कंपनियों से जुड़े दस्तावेज, निवेश की जानकारी और सेल डीड भी बरामद हुए हैं।
प्रमुख निशाने पर प्रेम प्रकाश, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, CA जयशंकर जयपुरिया, और सीटीएस कंपनी सहित कुछ पत्थर व्यापारी रहे। जांच के दौरान विभूति कुमार के ठिकानों से करीब 1.5 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी और लगभग 50 लाख रुपये के जेवरात मिले।
छापेमारी में यह भी पाया गया कि 2015 से सीटीएस नामक कंपनी बिना वैध दस्तावेज के पत्थरों की ढुलाई कर रही थी। सरकार को इस अवैध खनन और बिना ‘फार्म-डी’ प्रमाण पत्र के खनिजों की ढुलाई से प्रति रैक करीब 4.5 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था।
CBI ने इस मामले की प्रारंभिक जांच में कई अनियमितताओं का खुलासा किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI