Jharkhand : मैनहर्ट कंपनी ने रांची सिविल कोर्ट में दर्ज किया मामला
Jharkhand के विधायक सरयू राय के खिलाफ मैनहर्ट कंपनी ने 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दर्ज किया है। कंपनी ने रांची सिविल कोर्ट में यह मामला दर्ज किया है। सरयू राय ने कहा है कि वे इस मामले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
सरयू राय के आरोपों से जुड़ा हुआ है मामला
यह मामला सरयू राय द्वारा कंपनी के खिलाफ लगाए गए आरोपों से जुड़ा हुआ है। सरयू राय ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने सूबे झारखंड की राजधानी राँची में सीवेज ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने के नाम पर गड़बड़ियां की है। तब नगर विकास मंत्री रघुवर दास हुआ करते थे।
कंपनी ने आरोपों को नकारा
मैनहर्ट कंपनी ने सरयू राय द्वारा लगाये आरोपों को नकारा है और कहा है कि सरयू राय के बयानों से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है तथा कंपनी को अत्यधिक वित्तीय नुक्सान उठाना पड़ा है।
विधानसभा चुनाव से पहले दर्ज हुआ मामला
राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मैनहर्ट कंपनी ने जदयू में शामिल हुए विधायक सरयू राय के विरुद्ध 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला राँची के व्यवहार न्यायालय में दर्ज किया है।