Jharkhand Election : झारखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा और AJSU के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। NDA के तहत AJSU पार्टी 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। AJSU को जिन सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा, उनमें सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, जुगसलाई, मनोहरपुर, पाकुड़, डुमरी, मांडू, ईचागढ़ और लोहरदगा शामिल हैं। औपचारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है। इस फैसले का उद्देश्य NDA के मतदाताओं को एकजुट कर सत्ताधारी JMM-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना है।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के भाई रौशन लाल चौधरी को भाजपा में शामिल कर उन्हें बड़कागांव से उम्मीदवार बनाने की योजना है। इस पर सहमति बन चुकी है और जल्द औपचारिक घोषणा की जाएगी।
इसके अलावा, JDU को भाजपा ने दो सीटें – तमाड़ और जमशेदपुर पश्चिम – देने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन JDU और सीटों की मांग कर रहा है। NDA के अन्य सहयोगी लोजपा को भी एक सीट देने पर चर्चा चल रही है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI