झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच NDA में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जोरों पर है। हाल ही में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के आवास पर JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के साथ मुलाकात ने कई अटकलों को जन्म दिया है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस मुलाकात का मकसद झारखंड में BJP और JDU के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना था। जहां BJP अपने दम पर सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है, वहीं JDU भी झारखंड में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए प्रयासरत है।
सूत्रों की मानें तो दोनों दलों के बीच सीटों पर सहमति बनने की संभावना है, लेकिन किसे कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। क्या इस स्नेह भोज के बाद NDA में सबकुछ ठीक है, या फिर सीटों पर असहमति का कोई मुद्दा सामने आएगा?
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI