'हेमंत सरकार' का बड़ा तोहफा: झारखंड में 4000 Tractors बांटे जाएंगे, किसानों को मिलेगा 80% अनुदान !

रांची: झारखंड सरकार किसानों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए ‘मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना‘ के तहत करीब 4000 Tractors बांटने का निर्णय लिया है। कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। योजना के तहत किसानों को 80% अनुदान मिलेगा, जिससे कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।

बड़े और छोटे ट्रैक्टरों का वितरण

योजना के अंतर्गत 2450 बड़े Tractors (34-40 हॉर्स पावर) और 1550 छोटे Tractors वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही 1000 से ज्यादा कृषि यंत्र भी बांटे जाएंगे। निजी किसानों के साथ-साथ कृषि समूहों को भी इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

GPS तकनीक से होगा ट्रैक्टर की निगरानी

सरकार द्वारा दिए जाने वाले ट्रैक्टरों में GPS की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे किसानों के ट्रैक्टर की गतिविधियों का ऑनलाइन अनुश्रवन और मूल्यांकन किया जा सकेगा। इससे खेती के क्षेत्रफल, दूरी और अन्य आंकड़ों को मॉनिटर किया जा सकेगा, जिससे किसानों की उत्पादकता में वृद्धि होगी।

 

SARANSH NEWS अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें। Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ

SARANSH NEWS

अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।

Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!